यूक्रेन के खारखीव से निकली श्रेया से नहीं हुआ दो दिन से संपर्क, मां-पिता का बुरा हाल – The Hill News

यूक्रेन के खारखीव से निकली श्रेया से नहीं हुआ दो दिन से संपर्क, मां-पिता का बुरा हाल

देहरादून: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारतीय छात्रों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। दून के मायापुरी-अजबपुर कलां निवासी श्रेया खारकीव में घर वापसी की राह ताक रही हैं। यहां माता-पिता दो दिन से उनसे संपर्क नहीं कर पाए हैं। श्रेया खारखीव से अपने दोस्तों के साथ निकली, लेकिन वह कहां पहुंची उसका कुछ पता परिजनों को नहीं लग रहा है। टीवी पर लगातार दिखाई जा रही गोलीबारी से परिजनों को बुरा हाल है।

मायापुरी, अजबपुर कलां निवासी दिग्विजय सिंह एलआइसी में सहायक मंडल प्रबंधक और उनकी पत्नी अंजू सिंह केवि-2 सालावाला में शिक्षिका हैं। उनकी बेटी श्रेया सिंह खारकीव नेशनल मेडिकल कालेज में एमबीबीएस तृतीय वर्ष की छात्रा है। एक मार्च को बेटी से उनकी बात हुई थी, उसके बाद से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। खारकीव में जिस तरह के हालात हैं, स्वजन को बेटी की चिंता खाए जा रही है। पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने कुछ देर खारकीव मेट्रो स्टेशन के बेसमेंट में शरण ली थी। हालात बिगडऩे पर वह सेना के बंकर में चली गई। इस दौरान वह घायल यूक्रेनी सैनिकों का उपचार भी कर रही थी। खारकीव पावरहाउस पर अटैक होने के बाद क्षेत्र में बिजली भी नहीं थी, मोमबत्ती की रोशनी में वक्त गुजार रहे थे। एक मार्च को श्रेया ने बताया था कि यूक्रेनी सेना को खूफिया जानकारी मिली है कि रूस प्रशासनिक भवन, आर्मी एस्टेब्लिशमेंट को निशाना बनाएगा। इसलिए सभी छात्रों को तुरंत खारकीव छोडऩे के लिए कहा गया है। इसके बाद से उनकी बेटी से कोई बात नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *