पत्नी और सास के हत्यारोपी सोनू का शव गाजियाबाद रेलवे ट्रेक पर मिला – The Hill News

पत्नी और सास के हत्यारोपी सोनू का शव गाजियाबाद रेलवे ट्रेक पर मिला

काशीपुर : जसपुर डबल मर्डर में आरोपित साेनू की दो दिनों से पुलिस की तलाश गाजियाबाद में खत्म हो गई है। सोनू तो पुलिस के हाथ नहीं आया, लेकिन उसका शव गाजियाबाद इलाके के कवि नगर में रेलवे ट्रैक पर मिला। आशंका जताई जा रही है कि उसने आत्महत्या की है, लेकिन अभी पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। काशीपुर से एसओजी की एक टीम को गाजियाबाद के लिए रवाना कर दिया गया है। आरपीएफ को उसके पास से उसका आधार कार्ड और कुछ अन्य दस्तावेज मिले हैं जिससे उसकी शिनाख्त की गई है। रविवार को जसपुर मोहल्ला नत्था सिंह में डबल मर्डर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। मोहल्ला नत्था सिंह में एक मकान के दो अलग-अलग कमरों में दो महिलाओं के शव बरामद हुए थे। दोनों की पहचान निशु देवी (40) पत्नी सोनू नाथ और सास जयंती देवी (65) के रूप में हुई थी। अपनी सास और पत्नी के हत्यारा सोनू बुरी आदतों में फंसा हुआ था। ससुराल वालों से दहेज की मांग वह करता था जिसकों लेकर भी पति व पत्नी में विवाद चल रहा था। मंगलवार की तड़के पांच बजे संदिग्ध परिस्थितियों में गाजियाबाद के कविनगर में ट्रेन से कटकर पत्नी और सास के हत्यारे सोनू की दर्दनाक मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *