उत्तरकाशी: 35वीं वाहिनी आईटीबीपी महिडांडा में तैनात श्रीकोट बिष्ट पट्टी निवासी सूबेदार निहाल सिंह को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उनके अंतिम संस्कार में पहुंचे और पैतृक घाट बड़ेथी में नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।बता दें कि 35वीं वाहिनी आईटीबीपी महिडांडा में तैनात श्रीकोट निवासी निहाली सिंह की गत 19 फरवरी को चंडीगढ़ में चुनाव ड्यूटी के दौरान अचानक सिर में तेज दर्ज होने लगा। मौके पर मौजूद अन्य साथियों ने उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। चिकित्सकों ने निहाल सिंह के ब्रेन हेमरज होने से पुष्टि की और घटना की जानकारी परिजनों को दी। निहाल सिंह के निधन पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गहरा दुख प्रकट किया है।