उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण का मतदान कल यानी रविवार को होना है। यूपी चुनाव को लेकर लोग लगातार अपना समर्थन प्रकट कर रहे हैं इसी कड़ी में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी अपना पक्ष रखा है। कंगना ने खुलकर बीजेपी का समर्थन किया है। एक्ट्रेस कंगना ने हाल ही में एक वीडियो के माध्यम से दर्शकों से बीजेपी को वोट देने की अपील की है। अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि हमें अपनी चहेती योगी सरकार को फिर वापस लाना है।
आपको बता दें कंगना का यह वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है । हालांकि इस वीडियो को देखकर कुछ लोग उनके पक्ष में है तो कुछ यह कह रहे हैं कि वह भी आने वाले भविष्य में बीजेपी में टिकट पाना चाहती हैं ख़ैर वजह जो भी हो एक बात तो साफ़ हो गयी है की कंगना ने खुलकर जो समर्थन प्रकट किया है उससे सियासत तेज हो चली है।