कब्रिस्तान पहुंची महिला ने, कब्र पर ही पार्क कर दी कार! – The Hill News

कब्रिस्तान पहुंची महिला ने, कब्र पर ही पार्क कर दी कार!

धर्म के हिसाब से कब्रिस्तान जैसी जगहों का काफी महत्व होता है। हाल ही में सोशल मीडिया फेसबुक पर एक कब्रिस्तान की  कुछ तस्वीरें सामने आई। इन तस्वीरों की वजह से जमकर बवाल हुआ। इसमें एक कब्रिस्तान में कब्रों के ऊपर एक कार पार्क नजर आई। लोग हैरान थे कि आखिर कब्रों के ऊपर किसने कार खड़ी कर दी? इन तस्वीरों पर बवाल होना शुरू ही हुआ था कि इसके पीछे की कहानी सामने आयी है। इसकी कहानी जानने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। वायरल हो रही तस्वीरें मलेशिया की हैं। इन्हें 17 फरवरी को फेसबुक पर अपलोड किया गया था। लोगों को हैरानी थी कि ,जिसमें मरे हुए लोग आराम कर रहे हैं, उसके ऊपर कार चढ़ाने का पाप भला किसने किया होगा? जब इसका जवाब सामने आया, तब जाकर लोगों का गुस्सा कम हुआ। मलेशियाई मीडिया उटसन की खबर के मुताबिक़, कब्रिस्तान में लगी ये कार एक बुजुर्ग महिला की थी। सेरेम्बन चीफ पुलिस असिस्टेंट कमिश्नर नंदा मारूफ ने मामले की अधिक जानकारी देते हुए बताया कि ये कार 60 साल की एक महिला चला रही थी। वो कब्रिस्तान में अपने पति की कब्र पर फूल चढ़ाने आई थी। उस दौरान अचानक उसका शुगर लेवल कम हो गया, जिसकी वजह से वो बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में कार के आदत ही उसने ऑइल पेडल पर प्रेशर डाल दिया, जिसकी वजह से कार कई कब्रों को डैमेज करती चली गई। फिलहाल बुजुर्ग महिला की हालत अब ठीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *