हिजाब पहनने को लेकर चल रहे विवाद के बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोई भी लड़की स्वेच्छा से हिजाब नहीं पहनती है। उन्होंने कहा कि यह कुप्रथा है, जिसे कुछ लोग महिलाओं की आजादी कम करने के लिए जबरन लादे रहना चाहते हैं।
इंडिया टूडे न्यूज चैनल पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सवाल किया कि जब देश में सबको अपनी पसंद के कपड़े पहनने की आजादी है तो हिजाब पहनने से क्यों रोका जा रहा है। इस पर सीएम योगी ने कहा कि “कोई भी लड़की स्वेच्छा से हिजाब नहीं पहनती है।” उन्होंने कहा कि “क्या तीन तलाक की कुप्रथा का बालिकाएं या महिलाएं स्वेच्छा से स्वीकार करती थीं क्या? जरा उन बहनों से पूछिए, मैंने तो लखनऊ में तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं का सम्मेलन किया था। मैंने तो उनकी आंखों के आंसू को देखे हैं। उनके माता-पिता, भाई-बहन के आंसू को देखे हैं। जब ये बहनें मंच पर आकर अपनी बात कह रही थीं, तब उनके सामने बैठीं किसी की मां, किसी का पिता या किसी का भाई आंसू बहा रहा था। मैंने उनका दर्द देखा है।”