रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कहा है कि उत्तर प्रदेश को बुआ और बबुआ नहीं, बाबा चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली, मुफ्त खाद और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि दोगुनी की जाएगी। महिलाओं को बस और ट्रेन में मुफ्त सफर की सुविधा दी जाएगी। रक्षा मंत्री बुधवार को मोहनलालगंज में भाजपा प्रत्याशी अमरेश कुमार के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
रक्षा मंत्री ने कहा कि लक्ष्मी न साइकिल पर बैठकर आती हैं, न हाथी पर। वह हमेशा कमल के फूल पर बैठकर आती हैं। इसलिए कमल का बटन दबाकर भाजपा को जिताइए और प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाइए। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में गुंडे, बदमाशों और भूमाफिया का बोलबाला था। जबकि योगी सरकार में गुंडे और बदमाश सलाखों के पीछे हैं। प्रदेश में अब कोई कट्टा नहीं बना सकता है। मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र में ब्रह्मोस मिसाइल बनेगी।