सीएम धामी की विधानसभा में चुनावी रंजिश के चलते युवक पर फायरिंग, पुलिस के सामने लहराया तमंचा – The Hill News

सीएम धामी की विधानसभा में चुनावी रंजिश के चलते युवक पर फायरिंग, पुलिस के सामने लहराया तमंचा

खटीमा। ऊधम सिंह नगर जनपद के खटीमा के सत्रह मील क्षेत्र में चुनावी रंजिश के चलते फायरिंग हुई है। जिसमें एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति पुलिस के सामने हाथ में पिस्टल लेकर रौब गांठ रहा है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं पीड़ित पक्ष के साथ उग्र हुई जनता ने एक आरोपी को पकड़ लिया है व पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं दो युवक मौके से फरार हो गए। गुस्साए लोगों ने सत्रह मील पुलिस चौकी का घेराव भी किया है।

साथ ही गोली से घायल व्यक्ति का परिवार धरने पर बैठ गया है और पुलिस पर मूक दर्शक बने रहने का आरोप लगाया है। घटना से गुस्साई भीड़ ने राष्ट्रीय राजमार्ग को भी बंद कर दिया है। वहीं किसान नेता राकेश टिकैत के पीलीभीत से घटना स्थल की ओर रवाना होने की बात भी सामने आ रही है। मौके पर किसानों व लोगों का जमावड़ा लग गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *