शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है लेकिन उसका ज्यादा प्रभाव नहीं होगा। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार 17 व 18 फरवरी को प्रदेश के ऊंचे क्षेत्राें में हल्की बर्फबारी व वर्षा की संभावना है। जबकि अधिकतर स्थानों पर धूप खिली रहेगी। 14 फीवरी से देश भर में पश्चिमी विक्षोभ का असर होने की संभावना जताई गई थी।प्रदेश में धूप के खिलने के बावजूद इन दिनों न्यूनतम तापमान में करीब एक डिग्री की गिरावट आई है।