सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने यूपी की योगी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया. एसबीएसपी चीफ ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सीएम योगी मेरी हत्या कराना चाहते हैं. इनके गुंडे बनारस भेजे गए थे. कुछ काले कोट के गुंडे थे और कुछ बाहर से भेजे गए थे. डीएम और कमिश्नर के आदेश पर लोग पहुंचाए गए. चुनाव आयोग ने गाइडलाइंस जारी की है.ओपी राजभर ने कहा कि चुनाव आयोग मुझे सुरक्षा मुहैया कराए वर्ना सीएम योगी मेरी हत्या करा सकते हैं. लेकिन मैं चेतावनी देना चाहता हूं कि दलितों-गरीबों-पिछड़ों की ये लड़ाई रुकने वाली नहीं है.