प्रचार का आज आखिरी दिन, भाजपा से मोदी, शाह और योगी भरेंगे हुंकार, कांग्रेस से प्रियंका और पायलट गरजेंगे – The Hill News

प्रचार का आज आखिरी दिन, भाजपा से मोदी, शाह और योगी भरेंगे हुंकार, कांग्रेस से प्रियंका और पायलट गरजेंगे

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को सभी दलों के स्टार प्रचारक पूरी ताकत लगाएंगे। भाजपा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अलग अलग विधानसभाओं में जनसभाएं करेंगे। वहीं, कांग्रेस में प्रचार का जिम्मा राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के पास रहेगा। शाम पांच बजे राज्य में चुनावी शोर गुल थम जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी और उनके समर्थक घर-घर जाकर ही वोट मांग सकेंगे।

भाजपा प्रचार के आखिरी दिन पूरा दम लगाने की तैयारी कर रही है। प्रचार में बड़ी संख्या में केंद्रीय मंत्रियों और राज्यों के मुख्यमंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पीएम नरेंद्र मोदी लगातार तीसरे दिन उत्तराखंड में प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं। उनकी आज रुद्रपुर में चुनावी रैली होगी। वहीं गृह मंत्री अमित शाह धनोल्टी और सहसपुर विधानसभा सीटों पर प्रचार करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यमकेश्वर, सल्ट, रामनगर सीट पर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टिहरी, कोटद्वार और रुड़की में प्रचार करेंगे।कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा सीट खटीमा में हुंकार भरेंगी। वे पार्टी प्रत्याशी कार्यकारी अध्यक्ष भुवनचंद्र कापड़ी का प्रचार करेंगी। इसके बाद वे हल्द्वानी में प्रत्याशी सुमित हृदयेश और श्रीनगर विधानसभा सीट पर पार्टी अध्यक्ष गणेश गोदियाल के लिए माहौल बनाएंगी।

आम आदमी पार्टी से दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया देहरादून की विधानसभा सीटों पर प्रचार करेंगे। इसके अलावा दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्रपाल गौतम और विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिड़ला भी उत्तराखंड में प्रचार करेंगी। मनीष सिसौदिया सहसपुर, मसूरी, डोईवाला, ऋषिकेश में रोड शो करेंगे। राजेंद्रपाल गौतम किच्छा, गदरपुर में प्रचार करेंगे। राखी बिड़ला मंगलौर, लक्सर, हरिद्वार ग्रामीण में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करेंगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *