मतदान से पहले भाजपा के एक मंत्री का अश्लील आडियो वायरल, कांग्रेस ने घेरा, सुनें आडियो – The Hill News

मतदान से पहले भाजपा के एक मंत्री का अश्लील आडियो वायरल, कांग्रेस ने घेरा, सुनें आडियो

देहरादून। प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के एक मंत्री का कथित अश्लील आडियो वायरल हो रहा है। आडियो फोन पर महिला पर एक महिला से बातचीत का है। फोन पर नेता महिला के साथ बेहद अश्लील बातें कर रहे है। उसे बैंक लोन दिलवाने के लिए भी हामी पर रहा है। The hill news इस आडियो की पुष्टि नहीं कर सकता है कि इसमें कितनी सत्यता है, लेकिन इससे कांग्रेस को भाजपा को घेरने का मुद्दा मिल गया है।

कांग्रेस का आरोप

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अश्लील ऑडियो पर उत्तराखंड कांग्रेस की गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी गरिमा मेहरा दसौनी ने कड़ा हमला बोला है। गरिमा ने कहा कि अब उत्तराखंड भाजपा गरिमा की सारी हदों को पार कर चुकी है। गरिमा ने कहा की एक लंबी फेहरिस्त प्रदेश में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं की है जिनके हाथों मातृशक्ति का लगातार उत्पीड़न हुआ है, और अब उस फेहरिस्त में जो नया नाम जुड़ा है वह हतप्रभ करने और चौंकाने वाला है। दसोनी ने कहा कि सूबे के अध्यक्ष रहे बंशीधर का ऑडियो ऐसे वक्त पर आया है जब प्रदेश चुनाव के मुहाने पर है । दसौनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को चौराहे पर नीलाम करने का काम बंशीधर भगत के इस ऑडियो ने किया है । दसौनी ने कहा कि इससे पहले भी संगठन महामंत्री संजय कुमार द्वाराहाट विधायक महेश नेगी और विधायक सुरेश राठौर महिला यौन उत्पीड़न के प्रकरणों में संलिप्त पाए गए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *