देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा का शीर्ष नेतृत्व नारा दे रहा है कि अबकी बार 60 पार। साठ सीटें जीतने का दावा कितना सच है इसकी सच्चाई मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज चौहान के वायरल वीडियो से हो रहा है। शिवराज वीडियो में कह रहा है कि उत्तराखंड में तो कांटे की टक्कर है। इस वीडियो से लगता है कि भाजपा के हाथपांव फूले हुए हैं।
वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें लोगों से शिवराज चौहान से पूछ रहे हैं कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में बीजेपी की स्थिति क्या है। शिवराज सिंह चौहान सीधे तौर पर कहते हैं की उत्तर प्रदेश में तो कोई संदेह नहीं है बीजेपी के सप्तम वापसी हो रही है वही उत्तराखंड में भी भाजपा की एज है लेकिन वहां कड़ा मुकाबला है।