दिल्ली। देश में कोरोना के भले ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन कोरोना का असर कम होने लगा है। जल्द ही कोरोना की यह तीसरी लहर थमने लगेगी। उत्तर भारत के कई राज्यों में मामले स्थिर बने हुए हैं, जबकि राजधानी दिल्ली में मामलों में गिरावट आई है। इसकी के साथ दक्षिण भारत में पिछले सप्ताह देखी गई तेजी अब कम होने लगी है।
सरकार के आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को कहा कि कुछ राज्यों और मेट्रो शहरों में मामले कम और स्थिर होने लगे हैं। इसमें टीकाकरण का बड़ा योगदान रहा है। कोविड-19 रोधी टीकाकरण ने कोरोना की तीसरी लहर के प्रभाव को कम कर दिया है। देश में दैनिक कोविड-19 मामलों में 15 फरवरी के बाद गिरावट आनी शुरू हो जाएगी।
देश में एक दिन में कोविड-19 के 3,06,064 नए मामले सामने आए हैं। इससे देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,95,43,328 हो गया है जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 22,49,335 हो गई है। यह 241 दिन में एक्टिव केस का सर्वाधिक आंकड़ा है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण से 439 और लोगों की मौत हो गई। इससे देश में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,89,848 हो गई है।