कांग्रेस ने आज मधुबन होटल में एक पत्रकार वार्ता आयोजित की, जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे। सीएम भूपेश बघेल चार धाम चार काम उत्तराखंडी स्वाभिमान कैम्पेन की लॉन्चिंग की। इसी के चुनाव प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाई जाएगी। इस अभियान के जरिए कांग्रेस 4 लाख युवाओं को नौकरी देने का काम करेगी। कांग्रेस ने दावा किया है कि 10 मार्च को कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। लांचिंग समारोह में पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और भाजपा से कांग्रेस में आए हरक सिंह रावत भी मौजूद थे। लांचिंग के बाद मंच पर हरदा और हरक सिंह रावत ने जमकर ठुमके लगाए। इसके अलावा अन्य नेताओं ने भी गढ़वाली गानों पर जमकर डांस किया।