जावेद अख्तर (Javed Akhtar) का RSS की तुलना तालिबान से करने के मामले ने बड़े विवाद का रुप ले लिया है। सिर्फ जावेद अख्तर ही नही बल्कि नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) नसीरुद्दीन शाह भी लोगों के निशाने पर आ गए थे जब उन्होंने अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जा करने के बाद भारतीय मुसलमानों के एक वर्ग को इसका सेलिब्रेशन करने पर लताड़ा था। लेकिन जहां कुछ लोग इसके विरोद्ध में हैं तो वहीं 150 नागारिक ऐसे भी हैं जो इन दोनो के सपोर्ट में आगे आए हैं। जी हां, जावेद और नसीरुद्दीन के तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे को लेकर दिए गए बयान के बाद उनके साथ हो रहे बर्ताव को गलत बताते हुए नागरिकों का कहना है कि ‘उन्हें अपने विचार रखने का पूरा अधिकार है और उन्हें जो डराया-धमकाया जा रहा है वो बिल्कुल गलत है।