हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि 55 वर्षीय कन्हैया लाल का अपने बहू से काफी दिनों से विवाद चल रहा था। कन्हैया लाल के जहर खाने की सूचना के बाद परिजन उनको हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल अभी तक किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई हैै।