देहरादून। कांग्रेस ने अभी 55 प्रत्याशियों की सूची जारी की है, जिसमें भाजपा से बर्खास्त हरक सिंह रावत और उनकी पुत्रवधु अनुकृति का टिकट तय नहीं किया गया है। सूत्रों की माने तो कांग्रेस आलाकमान इस बात पर विचार कर रही है कि हरक सिंह और उनकी पुत्रवधु दोनों को टिकट दिया जाए या किसी एक को। हरक का डोईवाला से दावा है तो अनुकृति का लैंसडाउन से दोनों ही जगह कांग्रेस ने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। हरक के चुनाव में रिकार्ड जीत के सिलसिले को देखते हुए उनको पार्टी चुनाव में उतार सकती है। वहीं हरक का लैंसडाउन में भी दबदबा हैं, वहां से वह दो बार विधायक रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस उन्हें भी टिकट दे सकती है।