गबन का आरोपी सहकारी समिति त्यूणी का रिटायर सचिव गिरफ्तार

विकासनगर। पुलिस ने सहकारी समिति त्यूणी में वित्तीय अनियमितता कर 59 लाख 26 हजार 325 रुपये का गबन करने वाले सेवानिवृत्त सचिव को हरिद्वार से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आनंद सिंह (सहायक विकास अधिकारी सहकारी विकासखंड सहसपुर) ने थाना त्यूणी पर लिखित तहरीर दी थी, जिसमें उनके खिलाफ कई आरोप लगाए थे। उसमें उन्‍होंने बताया था कि बहुउद्देश्यीय दीर्घाकार सहकारी समिति त्यूणी में सेवानिवृत्त सचिव सत्यप्रकाश ने वर्ष 2013 से 2019 तक अपने कार्यकाल में वित्तीय अनियमितता करते हुए समिति त्यूणी में लाखों रुपयों का गबन किया। बीते साल 20 नवंबर को उपरोक्त तहरीर के आधार थाना त्यूणी में आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। मामले की जांच में पाया कि अभियुक्त सत्यप्रकाश ने त्यूणी समिति में सचिव रहते हुए वर्ष 2013 से वर्ष 2019 तक कुल 59 लाख 26 हजार 325 रुपये का गबन किया। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक टीम गठित की। पुलिस टीम ने मंगलवार को आरोपित सत्यप्रकाश पुत्र स्व प्रेमचंद को उसके निवास स्थान सैनिक कालोनी गंगनहर हरिद्वार से गिरफ्तार किया। आरोपित को विकासनगर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *