त्तराखंड की राजनीति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है , आपको बता दे संकेत यह मिल रहे हैं कि इस बार कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चुनाव नहीं लड़ेंगे। हरीश रावत ने खुद इस बात के संकेत दिए है। रावत ने कहा है कि आखिरी फैसला कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमिटी ही लेगी ।इससे पहले खबरें थीं कि कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत डीडीहाट सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. पिथौरागढ़ में कांग्रेस नेताओं की बैठक में यह फैसला लिया गया था. इस प्रस्ताव को कांग्रेस आलाकमान के पास भी भेजा गया था. डीडीहाट से भाजपा के कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल 5 बार से विधायक हैं. यहां कांग्रेस के सभी दावेदारों ने हरीश रावत को चुनाव लड़ाने का फैसला किया है.