कौन है ISRO का नए चीफ ‘S Somanath’, जाने एक क्लिक में

SSomanath को हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी
ISRO का नया चीफ नियुक्त किया गया है। SSomanath का भले ही आपके लिए न्य हो लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे की Somanath सोमनाथ विक्रम साराभाई अपने लम्बे कैरियर में VSSC के डायरेक्टर और ISRO के प्रमुख वैज्ञानिक का पदभार संभाल चुके हैं।

चलिए एक लक्जर डालते है ISRO के नए चीफ SSomanath के सफर पर
VSSC से पहले सोमनाथ तिरुवनंतपुरम स्थित लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम सेंटर के डायरेक्टर भी रहे हैं। सोमनाथ ने रॉकेट्स के डेवलपमेंट से जुड़े कामों में बहुत योगदान दिया है। खास बात ये की SSomanath लॉन्च व्हीकल की डिजाइनिंग करने में माहिर हैं और इसके अलावा स्ट्रक्चरल डिजाइन, स्ट्रक्चरल डायनेमिक्स और पाइरोटेक्नीक्स के एक्सपर्ट हैं।

बता दे कि ISRO चीफ बनने से पहले सोमनाथ GSAT-MK11 (F09) को अपग्रेड करने में लगे हुए थे ताकि भारी संचार सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में लॉन्च किया जा सके. इसके अलावा सोमनाथ GSAT-6A और PSLV-C41 को बेहतर बनाने का काम भी कर चुके हैं ताकि रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट्स को सही तरीके से लॉन्च किया जा सके.

आप शयद नहीं जानते होंगे कि सोमनाथ को Astronautical Society of India (ASI) से स्पेस गोल्ड मेडल मिल चुका है. इसके अलावा वह GSLV Mk-III के लिए इसरो से Excellence Award-2014 से भी सम्मानित हो चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *