इससे साबित होता है धामी हैं खनन प्रिय मुख्यमंत्रीः यशपाल आर्य – The Hill News

इससे साबित होता है धामी हैं खनन प्रिय मुख्यमंत्रीः यशपाल आर्य

ऊधमसिंहनगर। चुनाव आचार संहिता से ठीक पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ओएसडी नंदन सिंह बिष्ट की बहाली पर विपक्ष ने सरकार पर एक बार फिर से खनन प्रेमी सरकार होने का आरोप लगाया है। हल्द्वानी में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की सीएम के ओएसडी खनन में लिप्त गाड़ियों को छुड़ाने के लिए पुलिस पर अपने पत्र के जरिए दबाव बनाया था, उसे एक बार हटाने के बाद गुपचुप तरीके से आचार संहिता लगने से ठीक पहले बहाल करना सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा कर रहा है, कि सरकार खनन प्रेमियों की सरकार बन कर रह गई है। इन 4 महीनों में धामी सरकार ने खनन में अरबो रुपए का खेल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *