देहरादून। अलग राज्य का सपना आज तक नहीं हुआ साकार,आज भी सुविधाओं के अभाव में लगातार जारी है पलायन। अच्छे स्कूल,स्वास्थय,रोजगार के लिए दें वोट,आप सिर्फ वादे नहीं काम करके दिखाने वाली पार्टी । इस चुनाव से कई सवाल जुडे हुए हैं कि यहां की शिक्षा बेहतर कैसी होगी,यहां के युवाओं को रोजगार कैसे मिलेगा,यहां की स्वास्थ सेवाओं में सुधार हो पाएगा,क्या पलायन पर रोक लग पाएगी। 21 साल पहले जो आंदोलन लडा गया था उसका फायदा सिर्फ कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं को हुआ लेकिन यहंा के जनता के हाथ आज भी खाली हैं। 21 साल पहले स्कूलों और अस्पतालों की जो स्थिति हुआ करती थी वो स्थिति आज भी वैसी ही बनी हुई है। जनता को कुछ हासिल नहीं हुआ लेकिन यहां के नेता 21 सालों में जरुर मालामाल हो गए। उत्तराखंड की जनता से निवदेन, अब उत्तराखंड को खडा करने का समय आ गया है। आज उत्तराखंड को आप के रुप में नया विकल्प मिल चुका है।