देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में रिकार्ड उछाल आया है। शुक्रवार के 841 केस मुकाबले दोगुने मामले 1560 शनिवार को रिपोर्ट हुए। तीसरी लहर में पहली बार राज्य के भीतर एक हजार से ऊपर मामले रिपोर्ट हुए हैं। अभी राज्य में 3254 पाजिटिव केस हैं, जबकि 270 मरीज शनिवार को ठीक हुए।