उत्तरकाशी: धरासू, बड़ेथी-बनचौरा मोटर मार्ग पर गुनाली तोक के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में 2 व्यक्ति सवार थे। जिसमें से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल है। जिसे नजदीकी पीएचसी सेंटर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि धरासू बड़ेथी बनचौरा मोटर मार्ग पर गुनाली तोक के पास गुरुवार को सुबह लगभग 11 बजे कार दुर्घटनाग्रस्त हुई जिसमें सवार मूर्तिराम पुत्र कमलनयन, 50 वर्ष ग्राम जखारी डुण्डा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि रोशन लाल निवासी ग्राम डांग उत्तरकाशी घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंची और घायल हो नजदीकी अस्पताल बनचौरा में उपचार के लिए भर्ती कराया। बताया गया कि मृतक मूर्तिराम चिन्यालीसौड़ के हातड़ बीट व दीवारीखोल में वन दरोगा के पद पर कार्यरत था।