कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए नए साल का वेलकम करेंगे पर्यटक – The Hill News

कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए नए साल का वेलकम करेंगे पर्यटक

खबरें सुने

देहरादून: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के प्रतिबंध के बीच नए साल के स्वागत को दूनवासी तैयार हैं तो मसूरी, ऋषिकेश और चकराता जैसे पर्यटक स्थलों में देशभर के पर्यटक पहुंच चुके हैं। नए साल के स्वागत का जश्न थर्टी फर्स्ट (31 दिसंबर) नाइट से ही शुरू हो जाता है और रात के 12 बजते ही एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी जाती हैं। इसी के अनुरूप तमाम होटल, रेस्तरां में थर्टी फर्स्ट नाइट की पार्टी की तैयारी जोरों पर है, मगर इस दफा हालात जुदा हैं। ओमिक्रोन की दस्तक के बाद प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। जो रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक प्रभावी है। हालांकि, पुलिस और प्रशासन सख्ती दिखाकर साल की शुरुआत खराब करने के मूड में नहीं हैं। लिहाजा, जिलाधिकारी ने जनता से अपील की है कि जो भी लोग थर्टी फर्स्ट नाइट की पार्टी में भाग ले रहे हैं, वह स्वत: ही नियमों का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *