सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के मानकादेही गांव का बताया जा रहा है इस वीडियो में आप देख सकते हैं यह कैसे एक व्यक्ति सांप से खिलवाड़ कर रहा है. खिलवाड़ करते करते ऐसा होता हैए की सांप उसके हाथ में काट लेता है बताया जा रहा है कि सांप के काटने के बाद उस व्यक्ति की मौत भी हो गई है. दरअसल जिस सांप से वह शख्स खेल रहा था वह रसेल वाइपर प्रजाति का सांप है. आपको बता दें रसेल वाइपर सांप दुनिया के जहरीले सांपों में से एक है. लेकिन शायद सांप से खेल रहे इस वयिकती को नहीं पता था की ये सांप इतना ज़ेहरीला होगा की उसकी जान ही ले लेगा