उत्तराखंड कांग्रेस से आज की सबसे बड़ी खबर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह को कांग्रेस भवन में पीटा गया. बताने वाले बता रहे हैं कि जिन्होंने पीटा है वह हरीश रावत के समर्थक कहे जा रहे हैं. हालांकि हम इस बात की पुष्टि नहीं करते आपको बता दें जब से हरीश रावत ने ट्वीट कर प्रदेश प्रभारी पर सवाल खड़े किए हैं, तो उनके समर्थक हादसे एग्रेसिव नजर आ रहे हैं वही राजेंद्र शाह सोशल मीडिया में हरीश रावत और ऐसे कांग्रेसी नेताओं पर सवाल खड़े कर रहे हैं, जो प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के खिलाफ सोशल मीडिया में अनाप-शनाप बातें लिख रहे हैं राजेंद्र शाह के साथ मारपीट अब से थोड़ी देर पहले कांग्रेस भवन में हुई है आपको बता दें इससे पहले भी कई बार राजेंद्र शाह के साथ मारपीट की वारदात हो चुकी हैं बताने वाले बता रहे हैं कि राजेंद्र शाह द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने के बाद युवक भड़क गए और जमकर राजेंद्र शाह को पीट दिया.