उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 से पहले हरीश रावत की नाराजगी सामने आना कांग्रेस के लिए परेशानी खड़ा कर सकता है. दरअसल, पूर्व सीएम हरीश रावत ने जिस तरह से ट्विटर के जरिए अपनी बात कही, उसकी धमक अब दिल्ली तक पहुंच चुकी है. जिसको लेकर कांग्रेस हाई कमान ने उत्तराखंड के तमाम दिग्गज कांग्रेसी नेताओं को दिल्ली तलब किया है. बैठक में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल होंगे. आलाकमान के साथ इस विवाद को लेकर बातचीत हो सकती है. हरीश रावत को मनाने के लिए कांग्रेस नेतृत्व सक्रिय हो गया है। दरअसल, उत्तराखंड काग्रेस के महासचिव हरीश रावत ने पार्टी से नाराजगी जाहिर की थी जिस बीच कांग्रेस हाई कमान ने उत्तराखंड के तमाम दिग्गज कांग्रेसी नेताओं को दिल्ली तलब किया है। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के साथ हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोंदियाल, प्रीतम सिंह, प्रभारी देवेंद्र यादव आदि की बैठक बुलाई गई है. जिसमें बीच का रास्ता निकालने की कोशिश की जाएगी।