Footwear खरीदते समय कहीं आप भी तो नही करते ये दो गलतियां…. – The Hill News

Footwear खरीदते समय कहीं आप भी तो नही करते ये दो गलतियां….

खबरें सुने

आज के समय में केवल आपके पैरों की जरूरत नहीं रह गया है बल्कि ये आपके स्टाइल और फैशन से भी जुड़ा है. शायद यही कारण है कि महिलाओं को एक अलग फुटवियर वार्डरोब होता है.लेकिन अगर फुटवियर कंफर्टेबल ना हो तो हम उसे एक बार भी पहनना पसंद नहीं करते हैं. ऐसे में फुटवियर वार्डरोब में ही रखा रह जाता है. हम यहां आपको बताएंगे कि आपको फुटवियर खरीदते समय किन-किन दो बातों का ध्यान रखना चाहिए-

हील्स (Heels) ही पोजिशन को इग्नोर करना- हील्स खरीदते समय उसकी पोजिशन पर आपने शायद ही कभी ध्यान दिया हो जबकि इन पर पर्याप्त ध्यान दिया जाना बेहद आवश्यक है.

सिर्फ साइज पर ध्यान देना- सिर्फ साइज पर फोकस करने से आप एक बेहतरीन फुटवियर नहीं खरीद सकते हैं. भले ही फुटवियर आपको फिट हो लेकिन आपको उसकी अन्य बातें जैसे जिपर ठीक से काम करता है या नहीं, लेस मजबूत है, फिटवियर कंफर्टेबल है या नहीं जैसी बातों पर भी ध्यान देना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *