2022 के चुनावी संग्राम में कांग्रेस सैनिकों को साधने की कोशिश में जुटी हुई है ऐसे में कांग्रेस की वीर ग्राम प्रणाम यात्रा जारी है जिसमें पहाड़ में वीर शहीदों के घरों में जाकर उनके परिजनों से भी कांग्रेस के नेता लगातार मिल रहे हैं ऐसे में आज कांग्रेसी सीडीएस जनरल बिपिन रावत के गांव पहुंचे और उनको नमन किया। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने शहीद जनरल रावत के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के शहीदों के परिजनों के लिए उनकी पार्टी हर संभव मदद करेगी। अगर कांग्रेस सत्ता में आती है शहीदों के आश्रितों को रोजगार देने के लिए बेहतर नीति निर्धारण होगा।