
स्क्रीन पर जो तस्वीरें आपको नजर आ रही है वह बिहार आरा से है । बता दे यहां एक पत्नी ने अपने पति जो की चोरी छुपे दूसरी शादी कर रहा था उसकी मंडप में पहुंचकर जमकर धुनाई की। बताया जा रहा है कि युवक अपनी पत्नी से चोरी छुपे गोसनगर के एक मंदिर में शादी रचा रहा था कि तभी उसकी पहली पत्नी मौके पर पहुंच गई और सारा खेल बिगड़ गया।

युवक की पत्नी ने मंडप में पहुंचकर युवक की ऐसी पिटाई की वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए । इतना ही नहीं इस महिला ने ना सिर्फ अपने पत्नी की पिटाई की बल्कि दूसरी दुल्हन और उसके परिजनों को भी जमकर लताड़ लगाई । पिटाई करने वाली महिला संगीता कुमारी ने बताया कि 8 साल पहले शिव शर्मा के बेटे सिमरन शर्मा से उसकी शादी हुई थी उसके दो बच्चे भी हैं। कुछ दिनों से उनके बीच कुछ खटपट चल रही थी लेकिन रिश्ता टूटा नहीं था । वहीं सोमवार को उसे सूचना मिली कि उसका पति सिमरन शर्मा गोसनगर के विश्वकर्मा मंदिर में चोरी छुपे शादी कर रहा है जैसे ही सूचना मिली वह फौरन मंदिर में मौके पर पहुंच गई ।