खबर चीन है जहां एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड के खाते से 18000 पाउंड यानी पूरे 18 लाख रुपये चुरा लिए। खास बात यह है कि इस चोरी के लिए उसने तरीका थोड़ा चुना है। दरअसल, इस शख्स की गर्लफ्रेंड ने अपने फोन में फेशियल रिकग्निशन एक्टिवेट कर रखा था । ऐसे में जब वह सो रही थी तो बॉयफ्रेंड ने चुपके से गर्लफ्रेंड की पलकों को उठाकर फोन को अनलॉक कर लिया ।इसके बाद उसने ऐप्स को अनलॉक करके प्रेमिका के बैंक खातों से लगभग 18000 पाउंड की चोरी कर ली।
जानकारी के मुताबिक इस शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड के खाने में नींद की दवा डाल दी जिससे उसे नींद आ गई। सोते हुए हुआंग ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड डॉन्ग की आईलिड को ओपन करके फेशियल रिकॉग्निशन के जरिए बैंक अकाउंट एक्सेस कर लिया। सोती हुई एक्स गर्लफ्रेंड को फेस स्कैन करने के बाद पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए । वहीं स्थानीय अदालत ने 28 वर्षीय प्रेमी को तीन साल जेल की सजा सुनाई है ।