उत्तराखंड के सैन्यधाम के शहीद द्वार का नाम होगा सीडीएस जनरल बिपिन रावत – The Hill News

उत्तराखंड के सैन्यधाम के शहीद द्वार का नाम होगा सीडीएस जनरल बिपिन रावत

खबरें सुने

आज देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सैन्यधाम में शहीद परिजनों का सम्मान करेंगे। देहरादून के 204 शहीद परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। जिसमें देहरादून के 204 शहीद परिजनों को सम्मानित किया जाएगा और सैन्यधाम के शहीद द्वार का नाम सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखा जाएगा।

उत्तराखंड का पांचवां धाम
सरकार द्वारा सैन्यधाम के रूप में उत्तराखंड का पांचवां धाम विकसित किया जा रहा है जिसमें प्रदेश के शहीदों की यादों को संजोकर रखा जाएगा। सैन्यधाम के लिए 1734 शहीदों के आंगन की मिट्टी को लाया गया है। जिसे अमर जवान ज्योति की बुनियाद में लगाया जाएगा। 63 करोड़ की लागत से बनने वाले सैन्यधाम में शहीद जसवंत सिंह और हरभजन सिंह के मंदिर बनाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *