पिछले हफ्ते बुधवार को निर्माता निर्देशक करण जौहर के घर हुई नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ की पार्टी में शामिल तकरीबन डेढ़ दर्जन लोगों की बृहन्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने पहचान कर ली है। इस पार्टी में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन न होने की सूचना मिलने पर बीएमसी इस बारे में विधिक कार्रवाई की शुरुआत कर चुकी है। इसी के चलते अभिनेत्री करीना कपूर के घर से किसी भी सदस्य के बाहर जाने या अंदर आने पर रोक लगा दी गई है। इस पार्टी में शामिल लोगों में सबसे पहले कोरोना संक्रमण की पहचान अभिनेता सोहैल खान की पत्नी सीमा खान में हुई। सोहैल खान की कंपनी ने हाल ही में रियाद में ‘दी बैंग’ टूर का आयोजन किया था।
मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में फिर से कोरोना बम फूटने की जगह की पहचान बीएमसी ने करण जौहर के घर के रूप में की है। इसी जगह पर 8 दिसंबर को हिंदी सिनेमा की तमाम अभिनेत्रियों का जमघट लगा था और इसमें शामिल होने के बाद से ही सीमा खान को कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने शुरू हुए थे। इसकी जानकारी मिलने के बाद ही करीना कपूर ने भी अपना टेस्ट कराया और वह भी कोरोना संक्रमित निकलीं। सीमा खान को कोरोना के लक्षण पार्टी के तीन दिन बाद यानी 11 दिसंबर को दिखने शुरू हुए थे। और, बाद में उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई। हालांकि करण जौहर का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है।