
रुड़की: हत्या के मामले में पौड़ी जेल में बंद आरोपित को पिता के अंतिम संस्कार के लिए पैरोल पर पाडली गुर्जर गांव लाया गया। यहां कड़ी सुरक्षा के बीच पिता के अंतिम संस्कार के बाद आरोपित को वापस ले जाया गया। रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के पाडली गुर्जर गांव निवासी शहनवाज वर्ष 2008 में हत्या के मामले में जेल में बंद हुआ था। रुड़की जेल में वह काफी समय तक बंद रहा था। इसके बाद उसे कोर्ट से सजा हो गई थी। इसके बाद उसे पौड़ी जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले उसके पिता सईद की मौत हो गई थी। उसके स्वजन ने कोर्ट से पैरोल की अनुमति मांगी थी। शनिवार को कोर्ट के आदेश पर कड़ी सुरक्षा के बीच दोपहर करीब दो बजे पुलिस उसे लेकर पाडली गुर्जर गांव पहुंची। गांव पहुंचकर शहनवाज अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ।