देहरादून : किटी के नाम पर 55 हजार रुपये लेने और फिर वापस न लौटाने पर तीन के खिलाफ पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता का आरोप है कि तीन व्यक्तियों ने रकम वापस मांगने पर बदसलूकी की और जान से मारने की धमकी दी।
किटी के नाम पर ठगी की शिकायत को लेकर अदालत में पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के पार्क रोड निवासी बालेंद्र कौर ने अपील की थी। जिसमें उन्होंने कहा कि पार्क रोड क्षेत्र में रहने वाली वाणी शर्मा, कामिनी शर्मा और मनोज शर्मा के पास किटी में रकम लगाई थी। किटी पूरी होने पर आरोपितों ने उनके 55 हजार रुपये वापस करने से इनकार कर दिया। साथ ही पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। पटेलनगर इंस्पेक्टर रविंद्र यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपितों से जल्द मामले को लेकर पूछताछ की जाएगी।