सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग यह कह रहे है कि सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों से ज्यादा जानवरों की सक्रियता बढ़ रही है।
यह वीडियो उत्तर प्रदेश के कानपुर के ब्लॉक ऑफिस का है वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बकरी ब्लॉक ऑफिस के अंदर घुसती है और वहां से सरकारी फाइल अपने मुंह में दबाकर रफूचक्कर हो जाती है । सबसे हैरानी की बात तो यह है कि जब बकरी ब्लॉक ऑफिस में घुसकर फाइल निकाल कर ले जा रही थी इस दौरान ब्लॉक ऑफिस के कर्मचारी ठंड से बचने के लिए धूप सेंक रहे थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग सरकारी कर्मचारियों पर खूब तंज कस रहे हैं। वीडियो में कर्मचारियों की लापरवाही साफ तौर पर देखी जा सकती है। आप देख सकते हैं कि बकरी आराम से फाइल के पन्नों को खा रही है और सरकारी कर्मचारियों को इस बात इल्म नहीं है हालांकि कुछ देर बाद जब कर्मचारियों की नजर बकरी पर पड़ी तब जाकर उन्हें पता चला कि बकरी के मुंह में ऑफिस की फाइल है । इसके बाद कर्मचारी बकरी के पास जाकर उससे फाइल लेने की कोशिश करने लगे और बकरी वहां से भाग गई । बकरी को पकड़ने के लिए एक कर्मचारी भी उसके पीछे दौड़ लगाता रहा. काफी मशक्कत के बाद जब तक कर्मचारी बकरी से फाइल ले पाता है तब तक बकरी आधी फाइल चबा चुकती है.