Uttarakhand: उत्तरांचल प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी ने की सूचना महानिदेशक से मुलाकात और भवन निर्माण पर हुई चर्चा

देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण मुलाकात की। अध्यक्ष अजय राणा और महामंत्री योगेश सेमवाल के नेतृत्व में कार्यकारिणी के सदस्यों ने सूचना एवं लोक संपर्क निदेशालय में पहुंचकर महानिदेशक बंशीधर तिवारी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर सूचना महानिदेशक ने प्रेस क्लब की नई टीम को उनकी जीत के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। मुलाकात के दौरान प्रेस क्लब से जुड़े कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई जिसमें भवन निर्माण का मुद्दा सबसे ऊपर रहा।

प्रेस क्लब के नवनिर्मित होने वाले भवन की प्रक्रिया को लेकर कार्यकारिणी ने महानिदेशक से बातचीत की। इस पर बंशीधर तिवारी ने भरोसा दिलाया कि प्रशासन इस काम को लेकर बेहद गंभीर है। उन्होंने बताया कि प्रेस क्लब भवन निर्माण का कार्य प्रगति पर है और इसे जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उनका यह आश्वासन पत्रकारों के लिए एक बड़ी राहत बनकर आया है।

अध्यक्ष अजय राणा ने इस मौके का फायदा उठाते हुए पत्रकारों की अन्य समस्याओं को भी महानिदेशक के सामने रखा और उनके त्वरित निस्तारण की मांग की। सूचना महानिदेशक ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए स्पष्ट किया कि पत्रकारों की हर समस्या का समाधान समयबद्ध तरीके से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका विभाग मीडिया कर्मियों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और उन्हें हर स्तर पर सहयोग प्रदान किया जाएगा।

इस मुलाकात के दौरान उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय राणा और महामंत्री योगेश सेमवाल के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष गजेंद्र नेगी, संयुक्त मंत्री शिवेश शर्मा व मीना नेगी, कोषाध्यक्ष मनीष डंगवाल और कार्यकारिणी सदस्य रश्मि खत्री, ओम प्रकाश जोशी तथा मनवर रावत भी मौजूद रहे। सभी ने महानिदेशक के आश्वासन का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि जल्द ही प्रेस क्लब को अपना नया और भव्य भवन मिल सकेगा।

 

Pls read:Uttarakhand: अंकिता भंडारी प्रकरण में वीआईपी संलिप्तता की खबरों को पुलिस ने किया खारिज और भ्रामक प्रचार पर दी चेतावनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *