नई दिल्ली। नए साल 2026 का आगाज हो चुका है और पूरी दुनिया जश्न के माहौल में डूबी हुई है। लोगों ने जोरदार तरीके से नए साल का स्वागत किया है और हर तरफ शुभकामनाओं का दौर जारी है। इसी क्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नए साल के मौके पर देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
साल के पहले दिन की सुबह प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए देश की जनता को बधाई संदेश भेजा। उन्होंने कामना की कि यह नया साल सभी के जीवन में खुशियां और उमंग लेकर आए। अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने लिखा कि सभी को 2026 की बहुत बहुत शुभकामनाएं।
प्रधानमंत्री ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि आने वाला साल आप सभी के लिए अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लेकर आए। उन्होंने उम्मीद जताई कि लोगों को उनके हर प्रयास में सफलता मिले और वे जो भी काम करें उसमें उन्हें आत्मसंतुष्टि प्राप्त हो। इसके साथ ही उन्होंने समाज में शांति और खुशी बने रहने की भी प्रार्थना की है। प्रधानमंत्री का यह संदेश देशवासियों के लिए प्रेरणा और सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत बन गया है।