चंडीगढ़। पंजाब से युवाओं के पलायन को रोकने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार ने रोजगार के मोर्चे पर बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। पंजाब के रोजगार सृजन कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने वर्ष 2025 में विभाग की उपलब्धियों का ब्यौरा देते हुए खुलासा किया कि अप्रैल 2022 से अब तक 59 हजार 702 युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों में पक्की नौकरियां दी गई हैं। यह कदम राज्य के युवाओं को यहीं रोककर उनकी प्रतिभा का उपयोग करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
अमन अरोड़ा ने बताया कि सरकार केवल सरकारी नौकरियों तक सीमित नहीं रही बल्कि निजी क्षेत्र के साथ भी तालमेल बिठाकर काम किया है। वर्ष 2025 के दौरान 959 रोजगार मेलों के माध्यम से 48 हजार 912 उम्मीदवारों को निजी कंपनियों में नौकरी दिलाने में मदद की गई। इसके अलावा स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए ऋण मेलों के जरिए 10 हजार 64 युवाओं को अपना काम शुरू करने के लिए लोन भी मुहैया कराया गया।
कौशल विकास पर जोर देते हुए मंत्री ने बताया कि पंजाब कौशल विकास मिशन यानी पीएसडीएम ने 19 हजार 619 उम्मीदवारों को प्रशिक्षित किया है और अब उन्हें रोजगार दिलाने की प्रक्रिया जारी है। पंजाब ने अपनी खुद की कौशल विकास योजना ‘पंजाब हुनर विकास योजना’ शुरू की है। साथ ही माइक्रोसॉफ्ट, आईबीएम और नैसकॉम जैसी दिग्गज टेक कंपनियों के साथ सहयोग करके युवाओं को ग्लोबल कॉरपोरेट भूमिकाओं के लिए तैयार किया जा रहा है।
अमन अरोड़ा ने दावे के साथ कहा कि अब पंजाब के युवाओं को तरक्की के लिए बाहर देखने की जरूरत नहीं है क्योंकि राज्य में ही उनके लिए पर्याप्त अवसर मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि आंकड़े इस बात का सबूत हैं कि सरकार केवल वादे नहीं कर रही बल्कि नियुक्ति पत्र और कौशल प्रमाण पत्र सौंप रही है। राज्य के आधिकारिक पोर्टल पीजीआरकेएएम ने भी रोजगार बाजार में बड़ा बदलाव लाया है जिस पर 22 लाख 41 हजार से ज्यादा नौकरी चाहने वाले और 20 हजार से अधिक नियोक्ता पंजीकृत हैं।
रक्षा क्षेत्र में भी पंजाब ने अपनी धाक जमाई है। महाराजा रणजीत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट ने एनडीए में 82.45 प्रतिशत सफलता दर हासिल की है। यहां के 34 कैडेट्स ने एनडीए या समकक्ष अकादमियों में दाखिला लिया और 17 कैडेट्स 2025 में अधिकारी के रूप में कमीशन हुए। वहीं माई भागो आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट में लड़कियों के लिए देश का पहला राज्य संचालित एनडीए विंग शुरू किया गया है जहां 40 युवतियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। अमन अरोड़ा ने कहा कि सरकार का प्रयास एक ऐसा इकोसिस्टम बनाना है जिससे बच्चों की क्षमता का राज्य में ही सही उपयोग हो सके।