Punjab: कांग्रेस से निलंबन के बाद नवजोत कौर सिद्धू ने की नितिन गडकरी से मुलाकात और अमृतसर के विकास पर हुई चर्चा – The Hill News

Punjab: कांग्रेस से निलंबन के बाद नवजोत कौर सिद्धू ने की नितिन गडकरी से मुलाकात और अमृतसर के विकास पर हुई चर्चा

अमृतसर। पंजाब की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस पार्टी से निलंबित किए जाने के बाद पूर्व विधायक और नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की है। इस मुलाकात की जानकारी उन्होंने खुद इंटरनेट मीडिया के जरिए साझा की और केंद्रीय मंत्री के साथ अपनी तस्वीरें भी पोस्ट कीं। इस मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन नवजोत कौर ने इसे अमृतसर के विकास से जुड़ा बताया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए नवजोत कौर सिद्धू ने बताया कि यह मुलाकात अमृतसर में काफी समय से लटके हुए विकास कार्यों को रफ्तार देने के मकसद से की गई थी। उन्होंने कहा कि अमृतसर से जुड़े कई अहम प्रोजेक्ट्स पहले अलग-अलग वजहों से रुके हुए थे लेकिन अब वे तेजी से पूरे किए जा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का दिल से आभार व्यक्त किया है।

नवजोत कौर ने नितिन गडकरी की कार्यशैली की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि गडकरी का अपने काम के प्रति जो समर्पण और प्रतिबद्धता है वह वाकई काबिले तारीफ है। उनका मानना है कि गडकरी की मजबूत नेतृत्व क्षमता की वजह से ही मुश्किल से मुश्किल समस्याओं का समाधान बड़ी आसानी से निकल आता है।

नवजोत कौर के मुताबिक केंद्रीय स्तर पर लिए जा रहे त्वरित फैसलों का सीधा फायदा अमृतसर की जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क, राजमार्ग और बुनियादी ढांचे से जुड़े प्रोजेक्ट्स के पूरा होने से शहर के लोगों को बड़ी राहत मिली है। उनका दावा है कि आने वाले समय में अमृतसर के विकास को एक नई और सकारात्मक दिशा मिलेगी। अंत में नवजोत कौर सिद्धू ने अमृतसर के सभी नागरिकों की तरफ से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का धन्यवाद किया। इस मुलाकात ने एक बार फिर नवजोत सिंह सिद्धू खेमे की भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा छेड़ दी है।

 

Pls read:Punjab: रिटायर्ड आईजी से हुई आठ करोड़ की ठगी में पुलिस ने फ्रीज कराए तीन करोड़ रुपये और तीसरे आरोपी की हुई पहचान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *