US: स्टारबक्स ने भारतीय मूल के आनंद वरदराजन को बनाया नया चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर – The Hill News

US: स्टारबक्स ने भारतीय मूल के आनंद वरदराजन को बनाया नया चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर

नई दिल्ली। दुनिया की मशहूर कॉफी चेन कंपनी स्टारबक्स ने भारतीय प्रतिभा पर एक बार फिर भरोसा जताते हुए बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने भारतीय मूल के अनुभवी टेक्नोलॉजी एग्जीक्यूटिव आनंद वरदराजन को अपना नया एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर यानी सीटीओ नियुक्त किया है। यह नियुक्ति इस बात का सबूत है कि भारतीय मूल के पेशेवर अपनी काबिलियत का लोहा पूरी दुनिया में मनवा रहे हैं। आनंद वरदराजन के पास टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम करने का लंबा अनुभव है और उन्होंने करीब दो दशक से अधिक समय तक ई कॉमर्स दिग्गज अमेजन में अपनी सेवाएं दी हैं।

स्टारबक्स की ओर से जारी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक आनंद वरदराजन अगले साल 19 जनवरी को औपचारिक रूप से अपना पदभार ग्रहण करेंगे और कंपनी की एग्जीक्यूटिव लीडरशिप टीम का हिस्सा बन जाएंगे। वे सीधे स्टारबक्स के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ब्रायन निकोल को रिपोर्ट करेंगे। कंपनी ने बताया कि वरदराजन डेब हॉल लेफेवरे की जगह लेंगे जो इसी साल सितंबर महीने में रिटायर हो गई थीं।

आनंद वरदराजन के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अपने जीवन के करीब 19 साल अमेजन में बिताए हैं। वहां उन्होंने बड़े पैमाने पर कस्टमर फोकस्ड टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म बनाने में अहम भूमिका निभाई। हाल के दिनों में वे अमेजन के वर्ल्डवाइड ग्रोसरी स्टोर्स बिजनेस के लिए टेक्नोलॉजी और सप्लाई चेन की देखरेख कर रहे थे। अमेजन से जुड़ने से पहले उन्होंने ओरेकल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम किया था और कई स्टार्टअप्स के साथ भी जुड़े रहे थे।

स्टारबक्स ने अपने बयान में वरदराजन की तारीफ करते हुए कहा है कि वे सुरक्षित और भरोसेमंद सिस्टम डेवलप करने में माहिर हैं। साथ ही ऑपरेशनल एक्सीलेंस को सपोर्ट करने के लिए टेक्नोलॉजी को बड़े पैमाने पर लागू करने का उनके पास गहरा अनुभव है। सबसे बड़ी बात यह है कि वे हमेशा ग्राहकों को अपनी रणनीतियों के केंद्र में रखते हैं जो स्टारबक्स के विजन से मेल खाता है।

शिक्षा की बात करें तो आनंद वरदराजन ने भारत के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी से अपनी पढ़ाई की है। इसके अलावा उन्होंने पर्ड्यू यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल की है और यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन से कंप्यूटर साइंस में भी मास्टर्स किया है। स्टारबक्स को पूरी उम्मीद है कि वरदराजन की नियुक्ति से उनकी टेक्नोलॉजी पहलों में तेजी आएगी और उनके ग्लोबल बिजनेस में डिजिटल क्षमताओं को और मजबूती मिलेगी।

 

Pls read:US: जेफ्री एपस्टीन की संपत्ति से जुड़ी नई तस्वीरों में बिल गेट्स और नोम चॉम्स्की नजर आए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *