Uttarakhand: राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं में लापरवाही पर भड़के मुख्य सचिव और अधिकारियों को दी प्रतिकूल प्रविष्टि की चेतावनी – The Hill News

Uttarakhand: राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं में लापरवाही पर भड़के मुख्य सचिव और अधिकारियों को दी प्रतिकूल प्रविष्टि की चेतावनी

देहरादून। उत्तराखंड में चल रही राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की धीमी रफ्तार और अधिकारियों की लापरवाही पर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कड़ा रुख अपनाया है। शुक्रवार को सचिवालय में आयोजित एक समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने प्रदेश में नई और निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने काम में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई और गहरी नाराजगी व्यक्त की।

मुख्य सचिव का गुस्सा विशेष रूप से पिथौरागढ़ बागेश्वर एनएच 309 ए राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण प्रस्ताव को लेकर फूटा। उन्होंने सवाल उठाया कि 2022-23 में स्वीकृत होने के बावजूद इस प्रोजेक्ट का प्रस्ताव अभी तक भारत सरकार को क्यों नहीं भेजा गया। इस घोर लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव ने जिम्मेदारी तय करने और जिम्मेदार अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के सख्त निर्देश दिए।

इसके अलावा काठगोदाम नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में भी लापरवाही का मामला सामने आया। मार्च 2024 में स्वीकृत इस प्रोजेक्ट के लिए वन एवं वन्यजीव स्वीकृतियों का डेटा अपलोड करने में देरी की गई। इस पर मुख्य सचिव ने संबंधित अधिशासी अभियंता को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि देने का आदेश दिया।

मुख्य सचिव ने सभी प्रोजेक्ट्स की नियमित निगरानी करने और काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में पेंडिंग प्रोजेक्ट्स की समीक्षा बैठकें नियमित रूप से होनी चाहिए और सभी विभागों को अपनी समस्याएं खुलकर रखनी चाहिए। उन्होंने सड़कों के निर्माण से जुड़ी 3जी और 3डी की कार्रवाई में तेजी लाने को कहा। साथ ही सड़कों के निर्माण में बाधा बन रहे पेड़ों की कटाई और छपान की कार्रवाई में देरी पर नाराजगी जताते हुए 31 दिसंबर तक काम शुरू करने का अल्टीमेटम दिया।

पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के साथ लगातार संपर्क में रहकर प्रोजेक्ट्स का फॉलोअप करने के निर्देश भी दिए गए। मुख्य सचिव ने एनएचएआई के तहत चल रहे कोटद्वार बाईपास, झाझरा आशारोड़ी, हरिद्वार नजीबाबाद और बहुप्रतीक्षित देहरादून दिल्ली एक्सप्रेस वे की प्रगति की भी जानकारी ली। उन्होंने साफ कहा कि सभी प्रोजेक्ट्स को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाना चाहिए। बैठक में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव पंकज कुमार पाण्डेय, सी रवि शंकर, अपर सचिव विनीत कुमार और पीसीसीएफ एसपी सुबुद्धि समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

 

Pls read:Uttarakhand: रिवर्स पलायन को बढ़ावा देने के लिए राज्य भर में प्रवासी पंचायतों का आयोजन करने के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *