नई दिल्ली. टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी दिग्गज कंपनियों के प्रमुख एलन मस्क ने भविष्य की दुनिया और कामकाज के तरीकों को लेकर एक चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है। मस्क का मानना है कि आने वाले समय में इंसानों के लिए काम करना या नौकरी करना जरूरी नहीं रह जाएगा। उन्होंने यह बात जरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामत के साथ एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान कही। मस्क के मुताबिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई और रोबोटिक्स तकनीक इतनी तेजी से तरक्की कर रही है कि भविष्य में लोगों की सारी जरूरतें अपने आप पूरी हो जाएंगी।
मस्क ने इस बदलाव के लिए 10 से 20 साल का समय अनुमानित किया है। उनका कहना है कि तब काम करना पूरी तरह से एक विकल्प यानी ऑप्शनल होगा। लोग अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए नहीं बल्कि सिर्फ अपने शौक के लिए काम करेंगे। इसे समझाते हुए उन्होंने एक बहुत ही दिलचस्प उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि जैसे आज हम चाहें तो अपने घर में सब्जियां उगा सकते हैं या फिर बाजार से खरीद सकते हैं, ठीक वैसे ही भविष्य में काम करना भी हमारी मर्जी पर निर्भर करेगा। यह मजबूरी नहीं रह जाएगी।
बातचीत के दौरान मस्क ने ‘यूनिवर्सल हाई इनकम’ का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में एआई और रोबोट मिलकर इतना उत्पादन करेंगे और इतनी सेवाएं देंगे कि दुनिया में किसी भी चीज की कमी नहीं रहेगी। ऐसे हालात में सरकारें अपने नागरिकों को न केवल बुनियादी आय बल्कि ‘यूनिवर्सल हाई इनकम’ देने में सक्षम होंगी। इससे हर व्यक्ति अपनी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकेगा और गरीबी जैसी समस्या खत्म हो जाएगी। मस्क का मानना है कि जब इंसान की सारी जरूरतें पूरी हो जाएंगी तब हम सिंगुलैरिटी की तरफ बढ़ेंगे जहां एआई की क्षमता इंसानी सोच से भी आगे निकल जाएगी।
अपनी कंपनी टेस्ला की तैयारियों पर बात करते हुए मस्क ने दावा किया कि वे वास्तविक दुनिया के एआई के क्षेत्र में सबसे आगे हैं। उन्होंने बताया कि अगले साल से टेस्ला अपना हेल्पर ह्यूमनॉइड रोबोट ‘ऑप्टिमस’ बनाना शुरू कर देगी। यह रोबोट मशहूर फिल्मों के किरदारों की तरह इंसानों की मदद करेगा।
सबसे अहम बात जो मस्क ने कही वह पैसे की अहमियत को लेकर थी। उनका तर्क है कि पैसा असल में काम और मेहनत के बदले मिलने वाला साधन है। जब रोबोट और एआई सारा काम करेंगे और हर किसी को सब कुछ आसानी से मिल सकेगा तो पैसे का महत्व अपने आप कम हो जाएगा। मस्क के अनुसार भविष्य की दुनिया में ऊर्जा उत्पादन ही असली मुद्रा बन सकता है। मस्क की ये बातें एक ऐसे भविष्य की ओर इशारा करती हैं जहां तकनीक इंसानी जीवन की दशा और दिशा पूरी तरह बदल देगी।
Pls read:US: डोनल्ड ट्रंप की एक तस्वीर से मचा हड़कंप 2028 में फिर राष्ट्रपति बनने के संकेत