Uttarakhand: गोरखा सैनिकों के शौर्य का हर देशवासी है कर्जदार मुख्यमंत्री धामी ने भरी हुंकार – The Hill News

Uttarakhand: गोरखा सैनिकों के शौर्य का हर देशवासी है कर्जदार मुख्यमंत्री धामी ने भरी हुंकार

देहरादून, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को गोरखा सैनिकों के अदम्य साहस और बलिदान को नमन करते हुए कहा कि भारत का हर एक नागरिक उनकी वीरता का आभारी है। मुख्यमंत्री देहरादून के गढ़ी कैंट स्थित स्व हरबंश कपूर मेमोरियल सभागार में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। यह अवसर ऑल इंडिया गोरखा एक्स सर्विसमेन्स वेलफेयर एसोसिएशन की 75वीं वर्षगांठ का था। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गोरखा समुदाय के इतिहास और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान की जमकर सराहना की।

बैरिस्टर अरि बहादुर गुरूंग की प्रतिमा का अनावरण

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने बैरिस्टर अरि बहादुर गुरूंग की प्रतिमा का अनावरण किया और संस्था की एक स्मारिका का भी विमोचन किया। अपने संबोधन में उन्होंने अरि बहादुर गुरूंग को याद करते हुए कहा कि वे केवल एक सांसद नहीं थे बल्कि भारतीय संविधान के निर्माण में भी उनका योगदान बेहद अहम था। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन सिर्फ किसी एक संस्था का उत्सव नहीं है बल्कि यह उस राष्ट्रभक्ति और गौरवशाली परंपरा का जश्न है जिसे गोरखा सैनिकों ने सदियों से अपने खून-पसीने से सींचा है।

गोरखाओं के बिना अधूरी है युद्ध की गाथा

पुष्कर सिंह धामी ने गोरखा रेजिमेंट की वीरता का जिक्र करते हुए कहा कि दुनिया की कोई भी युद्ध गाथा गोरखाओं के जिक्र के बिना पूरी नहीं मानी जा सकती। उन्होंने एक मशहूर कहावत को दोहराते हुए कहा कि जिस मैदान में गोरखा सैनिक अपने पैर जमा लेते हैं वहां दुश्मन कभी टिक नहीं पाता। मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखा जवान के हाथ में मौजूद खुखरी महज एक हथियार नहीं है बल्कि यह मातृभूमि की रक्षा का एक संकल्प है। उन्होंने अमर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल, परमवीर चक्र विजेता धन सिंह थापा और आजाद भारत के पहले अशोक चक्र विजेता नर बहादुर थापा जैसे वीरों को याद करते हुए कहा कि इनके बलिदान को देश कभी नहीं भूल सकता।

युवाओं को हुनरमंद बना रही संस्था

मुख्यमंत्री ने ऑल इंडिया गोरखा एक्स सर्विसमेन्स वेलफेयर एसोसिएशन के काम की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले 75 सालों में इस संस्था ने ईमानदारी और समर्पण की मिसाल पेश की है। भारत सरकार द्वारा इसे ‘ऑल इंडिया स्टेटस’ देना इस समुदाय की प्रतिष्ठा का सम्मान है। संस्था द्वारा पूरे देश में पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और उनके आश्रितों के लिए कल्याणकारी काम किए जा रहे हैं। खासतौर पर युवाओं के लिए चलाए जा रहे निशुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों से न केवल गोरखा समुदाय बल्कि अन्य समाज के युवाओं को भी रोजगार और दिशा मिल रही है।

राज्य के विकास में अहम भागीदारी

कार्यक्रम में मौजूद सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने भी गोरखा रेजिमेंट के जवानों की बहादुरी को सलाम किया। उन्होंने कहा कि गोरखा समाज न केवल सरहदों की हिफाजत कर रहा है बल्कि उत्तराखंड के विकास में भी कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है। मुख्यमंत्री ने भी इस बात का समर्थन करते हुए कहा कि गोरखा समाज की मेहनत और अनुशासन जीवन के हर क्षेत्र में दिखाई देता है। कार्यक्रम में विधायक सविता कपूर, केंद्रीय सैनिक कल्याण बोर्ड के सचिव बिग्रेडियर डीएस बसेड़ा और एसोसिएशन के अध्यक्ष कर्नल आरएस क्षेत्री समेत सेना के कई रिटायर्ड अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

Pls reaD:Uttarakhand: संविधान दिवस पर मुख्यमंत्री ने की अभियोजन विभाग के लिए खजाने और पुरस्कारों की घोषणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *