नई दिल्ली
पाकिस्तान की राजनीति में एक बार फिर भारी उथल-पुथल मच गई है। रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सुरक्षा को लेकर एक बेहद सनसनीखेज दावा सामने आया है। सोशल मीडिया पर उड़ी एक खबर ने उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल अफगानिस्तान डिफेंस नामक एक सोशल मीडिया हैंडल ने दावा किया है कि इमरान खान की जेल के भीतर ही हत्या कर दी गई है। हालांकि पाकिस्तान सरकार और प्रशासन ने इन खबरों को पूरी तरह से गलत और आधारहीन बताया है।
सोशल मीडिया पोस्ट से फैली अफवाह
अफगानिस्तान डिफेंस नामक हैंडल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि पाकिस्तानी सेना के गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली है कि 17 दिन पहले ही इमरान खान की रहस्यमयी परिस्थितियों में हत्या की जा चुकी है। पोस्ट में यह भी दावा किया गया कि हत्या के बाद उनके शव को जेल से बाहर कहीं और ले जाया गया है। इस खबर के वायरल होते ही पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के समर्थकों में आक्रोश और डर का माहौल पैदा हो गया। यह दावा ऐसे समय में किया गया है जब इमरान खान का परिवार और उनके वकील उनसे संपर्क करने में असमर्थ हैं।
परिवार को मिलने से रोका गया
इन अफवाहों को बल तब मिला जब इमरान खान की बहनें अपने भाई से मिलने अदियाला जेल पहुंचीं। इमरान की तीन बहनें नूरीन खान, अलीमा खान और उज्मा खान जेल प्रशासन से मिलने की गुहार लगाती रहीं लेकिन उन्हें इजाजत नहीं दी गई। परिवार का कहना है कि पिछले 23 दिनों से उन्हें इमरान खान से मिलने नहीं दिया गया है और न ही उनकी सेहत से जुड़ी कोई जानकारी दी जा रही है। बहनों और पीटीआई समर्थकों ने जेल के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी केवल इमरान खान की हेल्थ रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग कर रहे थे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे सुरक्षित हैं।
पुलिस ने किया बल प्रयोग
जेल के बाहर जमा हुए प्रदर्शनकारियों और इमरान खान की बहनों के साथ पाकिस्तानी प्रशासन ने बेहद सख्ती से काम लिया। बहनों ने पंजाब पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी की। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें बालों से पकड़कर घसीटा और हिंसक रवैया अपनाया। इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई समर्थकों को हिरासत में भी ले लिया। परिवार का आरोप है कि इमरान खान के साथ जेल में क्रूरतापूर्ण व्यवहार किया जा रहा है और उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।
पाकिस्तान सरकार की सफाई
हड़कंप मचने के बाद पाकिस्तान सरकार ने इन तमाम दावों को खारिज कर दिया है। पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि हत्या की खबरें पूरी तरह से झूठी और मनगढ़ंत हैं। सरकार ने स्पष्ट किया है कि इमरान खान जिंदा हैं और जेल में सुरक्षित हैं। हालांकि सरकार की तरफ से अभी तक कोई ऐसा ठोस सबूत या वीडियो जारी नहीं किया गया है जिससे इन अफवाहों पर पूरी तरह विराम लग सके। पाकिस्तानी मीडिया में भी इस खबर को लेकर चुप्पी साधी गई है। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और समर्थक अपने नेता की सलामती के सबूत का इंतजार कर रहे हैं।
PLs read:Pakistan: पेशावर में संघीय पुलिस दल मुख्यालय पर आत्मघाती हमला, तीन जवान शहीद