नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबरें फैलने के बाद फिल्म इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों के बीच खलबली मच गई। इन अफवाहों पर उनकी बेटी और अभिनेत्री एशा देओल ने खंडन किया, जिसके बाद सांसद-अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भी अपनी गहरी नाराजगी व्यक्त की है। हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें फैलाने वालों को आड़े हाथों लिया है।
धर्मेंद्र की मौत की फेक न्यूज पर हेमा का रिएक्शन
अभिनेता धर्मेंद्र सोमवार से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। उनके बेटे और सुपरस्टार सनी देओल ने भी उनके स्वास्थ्य के बारे में अपडेट दिया था। लेकिन, 11 नवंबर की सुबह धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबर तेजी से फैल गई। एशा देओल ने तुरंत इन खबरों को फेक बताया और खारिज कर दिया। अब हेमा मालिनी ने भी इस मामले पर आपत्ति जताई है। हेमा ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक लेटेस्ट ट्वीट किया है और लिखा है:
“यह जो भी हो रहा है वह अक्षम्य है। जिम्मेदार चैनल ऐसे शख्स के बारे में झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं, जिसका इलाज की प्रक्रिया ठीक रही है और उसमें असर भी नजर आ रहा है। यह सच में बेहद अपमानजनक और गैरजिम्मेदाराना है। प्लीज आप सबसे निवेदन है कि हमारे परिवार और निजता का पूरी तरह से सम्मान करें।”
इस तरह से हेमा मालिनी ने अपने पति धर्मेंद्र की मौत की अफवाह पर गुस्सा निकाला है। हेमा धर्मेंद्र की सेहत पर करीब से नजर रख रही हैं और लगातार सोशल मीडिया पर उनकी हेल्थ से जुड़ा अपडेट साझा कर रही हैं। देर रात भी हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर अहम जानकारी साझा की थी।
एशा देओल ने भी किया खंडन, मीडिया पर फूटा गुस्सा
मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती धर्मेंद्र की मौत की झूठी खबर फैलने के बाद उनकी बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री एशा देओल ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है और बताया है कि उनके पिता जीवित हैं। एशा ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए धर्मेंद्र की मौत की खबर को महज अफवाह करार दिया है। इसके साथ ही अभिनेत्री ने उनकी हेल्थ का ताजा अपडेट भी साझा किया है।
सोमवार से धर्मेंद्र को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही थीं। बीते दिन ऐसी खबर सामने आई थी कि वह वेंटिलेटर पर हैं और आज सुबह उनके निधन की खबरें तेज हो गईं, जिसका तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जाने लगा। लेकिन एशा देओल ने धर्मेंद्र की मौत की खबर को महज अफवाह बताते हुए सच्चाई की तस्वीर पेश की। एशा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है:
“मीडिया बहुत जल्दी में है और फेक न्यूज फैलाने में तेज चल रही है। मेरे पिता का अब भी इलाज चल रहा है। हम आप सभी से निवेदन करते हैं कि कृपया फिलहाल के लिए हमारे परिवार को प्राइवेसी दें। बाकी मेरे पिता के जल्द स्वस्थ होने की कामना करने वालों आप सभी को दिल से धन्यवाद।”
इस तरह से एशा देओल ने धर्मेंद्र की हेल्थ पर ताजा अपडेट शेयर किया है और उनके देहांत की खबर का खंडन किया है। कुल मिलाकर कहा जाए तो इस फेक न्यूज को लेकर एशा का गुस्सा मीडिया पर फूटा है। एशा देओल धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी और अभिनेत्री हेमा मालिनी की बड़ी बेटी हैं। एशा अपने पिता के बेहद करीब हैं और उनके साथ आए दिन सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में अपने जन्मदिन के मौके पर एशा ने मां हेमा और पापा धर्मेंद्र के साथ एक स्पेशल फोटो भी शेयर की थी।
इस घटना ने एक बार फिर फेक न्यूज के प्रसार और मीडिया की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े किए हैं, खासकर संवेदनशील मामलों में जहां किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य और जीवन का सवाल हो।
Pls read:Bollywood: इस सप्ताह सिनेमा और ओटीटी पर मनोरंजन का महाडोज