नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर को वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। महिला टीम ने फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को 62 रनों से हराकर जीत हासिल की। महिला टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना सोशल मीडिया पर लगातार अपनी जीत की खुशी जाहिर कर रही हैं और इस पल को सेलिब्रेट कर रही हैं।
मगर स्मृति मंधाना के लिए सेलिब्रेशन का ये समय यहां खत्म नहीं होने वाला है। प्रोफेशनल लाइफ में ऐतिहासिक जीत के बाद वह अपनी निजी जिंदगी में भी एक अहम फेज में कदम रखने वाली हैं। वह वर्ल्ड कप के बाद अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं।
स्मृति मंधाना करने वाली हैं शादी
29 साल की स्मृति मंधाना जल्द ही अपने लंबे समय के ब्वॉयफ्रेंड से शादी करने वाली हैं। उनकी शादी की तारीख और लोकेशन भी सामने आ गई है।
कब शादी कर रही हैं स्मृति मंधाना?
स्मृति मंधाना की शादी की खबरें काफी समय से फिल्मी और क्रिकेट की दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। अब आनंद बाजार पत्रिका की रिपोर्ट के मुताबिक, स्मृति 20 नवंबर 2025 को शादी रचाएंगी। शादी का लोकेशन उनका होमटाउन सांगली होगा। यह कोई इंटीमेट फंक्शन नहीं, बल्कि ग्रैंड सेलिब्रेशन होने वाला है जहां क्रिकेट और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सितारे शामिल होंगे।
कौन हैं स्मृति मंधाना के पति?
स्मृति मंधाना के होने वाले पति फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं। वह जानी-मानी सिंगर पलक मुच्छल के भाई पलाश मुच्छल हैं जो खुद भी म्यूजिक कंपोजर और फिल्ममेकर हैं। पलाश मुच्छल के साथ फीमेल क्रिकेटर पिछले 6 सालों से रिलेशनशिप में हैं। 2024 में ही उन्होंने अपना रिश्ता कन्फर्म किया था और अब वह पलाश के साथ शादी भी करने वाली हैं।
30 साल के पलाश मुच्छल ने साल 2014 में बतौर म्यूजिक कंपोजर फिल्म ढिश्कियाऊं से अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने 2022 में आई अर्ध मूवी से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था।
Pls read:Cricket: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, वनडे वर्ल्ड कप जीता, BCCI ने दिए 51 करोड़ रुपये