Himachal: हिमाचल में चार दिन बाद मौसम सुधरा लाहौल-स्पीति में बिजली बहाली के लिए ड्रोन का इस्तेमाल

चंडीगढ़: हिमाचल प्रदेश में लगातार चार दिन बारिश-बर्फबारी के बाद गुरुवार को मौसम में सुधार आया है. धूप खिलने से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली है. उधर, लाहौल-स्पीति में बर्फबारी के बाद कई जगह बिजली की आपूर्ति बंद है. बर्फबारी से क्षतिग्रस्त बिजली की तारों में फाल्ट ढूंढने के लिए बिजली बोर्ड ड्रोन की मदद ले रहा है. वहीं राजधानी शिमला में सुबह धूप खिली, लेकिन दोपहर को हल्की बारिश दर्ज की गई.

15 अक्तूबर तक ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 9 और 10 अक्तूबर को एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है. इसके बाद 11 से 15 अक्तूबर तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. वहीं, अगले 4-5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 3-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में 4-6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने के आसार हैं. उसके बाद अगले 4-5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी. वहीं बीते 24 घंटे के दौरान सराहन में 25.5, सांगला 12.8, मनाली 11.0, गोहर 10.0, कल्पा 7.6, रोहड़ू 7.0, भरमौर 6.5, रिकांगपिओ 6.0 व भुंतर में 5.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

कहां कितना न्यूनतम तापमान
पिछले 24 घंटों के दौरान कई स्टेशनों पर अधिकतम तापमान में उल्लेखनीय वृद्धि हुई. हालांकि, अधिकांश स्टेशनों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 3-11 डिग्री सेल्सियस कम रहा. शिमला में न्यूनतम तापमान 9.8, सुंदरनगर 11.5, भुंतर 11.0, कल्पा 5.0, ऊना 11.2, नाहन 14.3, केलांग -1.0, पालमपुर 9.5, सोलन 10.4, मनाली 7.7, कांगड़ा 12.9, मंडी 13.1, बिलासपुर 14.5, हमीरपुर 12.3, जुब्बड़हट्टी 12.2, कुफरी 7.8, कुकुमसेरी -0.9, नारकंडा 5.5, भरमौर 7.0, रिकांगपिओ 8.1, सेऊबाग 9.5, पांवटा साहिब 20.0, सराहन 10.5, ताबो 3.5 व बझौरा में 11.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

 

Pls read:Himachal: हिमाचल में 100 सरकारी स्कूल अगले सत्र से सीबीएसई पाठ्यक्रम पर होंगे संचालित मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने दिए निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *